Wednesday , March 22 2023

औरैया, ग्राम मुढ़ी मै शक्ति धाम दुर्गा मंदिर पर कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ।*

*औरैया, ग्राम मुढ़ी मै शक्ति धाम दुर्गा मंदिर पर कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ।*

*फफूंद औरैया।* आज दिन रविवार को फफूंद औरैया मार्ग पर स्थित ग्राम मुढ़ी मै मुढ़ी खोयला मार्ग पर स्थित शक्ति धाम दुर्गा मंदिर पर कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया गया कथावाचक आचार्य पंडितने गोविंद मिश्रा मंत्रों चार के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया कलश यात्रा में परीक्षित राम किशन मिश्रा एवं उनकी पत्नी उमा मिश्रा भागवत की पोथी रखकर चल रही थी उनके पीछे ग्राम मुढ़ी की महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर चल रही थी में विदित हो कि भागवत कथा 8 मई को प्रारंभ होकर 15 मई को समापन होगी और 16 मई को भंडारा होगा भागवत कथा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से कराई जा रही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता