Friday , March 24 2023

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र तीन अभियुक्तों को शान्तिभंग के आरोप में मांयनीय एसडीएम भरथना की न्यायालय भेजा

*तीन अभियुक्त शान्तिभंग में गिरफ्तार*

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र तीन अभियुक्तों को शान्तिभंग के आरोप में मांयनीय एसडीएम भरथना की न्यायालय भेजा है।
आपको बतादें भरथना कोतवाली पुलिस ने रविवार को शान्तिभंग के आरोप में तीन अभियुक्तों धर्मेंद्र व जितेंद्र और बृजेंद्र पुत्रगण सुरेंद्र प्रकाश शर्मा ग्राम कंधेसी पचार भरथना को शान्तिभंग के तहत गिरफ्तार कर भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की न्यायालय पेश किया गया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट