Thursday , September 28 2023


इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ के सानिध्य मे प्रातः काल श्री अभिषेक व शांति धारा की गई

इटावा-दिन गुरूवार को श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर लालपुरा मे इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ के सानिध्य मे प्रातः काल श्री अभिषेक व शांति धारा की गई। शांति आचार्य श्री के मुखाविंद से हुई इसके उपरांत 48 दिवसीय भक्तवार विधान संगीत के प्रारंभ किया गया विधान राजेंद्र जैन रवि जैन सपरिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमे महिलाओं और पुरूषों ने भगवान के समाने भक्ति झूम उठे पुरूषों इंद्र और महिलाएं इंद्रणि बनकर विधान सम्मलित हुई सायंकाल श्री जी की महाआरती संगीत के साथ की गई। चातुमार्स कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *