Tuesday , March 28 2023

सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया वर्जन जल्द मार्किट में लांच कर सकती हैं Kia, यहाँ देखें एक झलक

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ अपनी लोकप्रिय सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक नया वर्जन बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।  Seltos X-Line मॉडल पहले से ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

भारतीय-स्पेस सेल्टोस एक्स-लाइन डार्क मैट फ़िनिश के साथ आती है, जो इसे स्टैंडर्ड सेल्टोस की तुलना में देखने में अधिक अग्रेसिव बनाती है। कंपनी ने अभी तक मॉडल के तकनीकी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है।

इसके गनमेटल ग्रे फिनिश में कुछ हिस्सों पर ब्लैक ग्लॉसी ट्रीटमेंट मिलता है जो हल्के-लाल हाइलाइट्स के साथ मौजूद है। इसके अलावा फ्रंट पर एक नया चमकदार ब्लैक ग्रिल है जो अब स्मोक्ड इफेक्ट के साथ हेडलाइट्स से घिरा हुआ है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो कार को हल्के-लाल हाइलाइट्स के साथ नए एलॉय व्हील मिलते हैं जो एसयूवी के निचले बॉडी बेसलाइन पर भी पाए जा सकते हैं। साथ ही इसमें अब नए ग्लॉसी ब्लैक ORVMs शामिल किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *