Friday , September 13 2024

Mahindra Thar को कड़ी टक्कर देने के लिए मार्किट में लांच होगी Force Gurkha, आपके लिए ये होगी बेस्ट

Force Motors जल्द ही अपने ऑफ-रोड SUV Gurkha को नए अवतार में पेश कर सकता है. कंपनी ने अपने ऑल-न्यू Gurkha 4X4 के लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया है.

नई महिंद्रा थार को पिछले साल यानी 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस एसयूवी ने भारतीय कार मार्केट में एकछत्र राज किया है, लेकिन अब इसे टक्कर देने के भारत में जल्द ही 2021 Force Gurkha SUV की एंट्री होने जा रही है और कंपनी ने इसका टीजर भी लॉन्च कर दिया है।

Force Gurkha भी एक दमदार ऑफ-रोड एसयूवी है जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया जाना था लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए कंपनी इसे अब लॉन्च करने जा रही है। भारत में महिंद्रा थार ही इसकी इकलौती प्रतिद्वंदी है ऐसे में आज हम आपके लिए इन दोनों एसयूवीज का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि दोनों के बीच क्या फर्क देखने को मिलेगा।

2021 Force Gurkha के लॉन्चिंग की पुष्टि फेस्टिव सीजन से पहले की है. कार को लॉन्च अगले महीने तक लॉन्च किया सकता है. इससे पहले कंपनी ने इस बात की पुष्टि की थी Gurkha SUV को इस साल के तीसरे तिमाही में पेश किया जाएगा, जिसका मतलब है कि इसे जुलाई से सितम्बर में पेश किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्चिंग की ऑफिशियल डेट का खुलासा नहीं किया है.