Wednesday , December 4 2024

व‍िवाह‍ित मह‍िला को प्यार के जाल में फंसाकर पुल‍िसकर्मी ने क‍िया रेप, फिर जो हुआ उसे सुनकर उड़ जाएंगे होश

पश्च‍िम बंगाल के हुगली ज‍िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पुल‍िसकर्मी ने खुद को अव‍िवाहित बताकर अपने पड़ोस में रहने वाली एक व‍िवाह‍ित मह‍िला को प्यार के जाल में फंसाया.

मंटू दलुई ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता महिला को प्यार के जाल में फंसाकर वहां से किराए के मकान में रहने के ल‍िए आरामबाग ले आया और बाद में मह‍िला के साथ रेप क‍िया.

मह‍िला ने आरोप लगाया कि मंटू दलुई ने झूठा प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर और बलपर्वक अपने पति का साथ छोड़ने के लिए मजबूर किया. बाद में जब उसकी पूरी तरह हकीकत सामने आई तो मह‍िला ने पुल‍िस थाने में केस दर्ज कराया. पुल‍िस ने आरोपी को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है.