Saturday , September 30 2023


राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत को लेकर अभी अभी आई बुरी खबर, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी.

सीएम गहलोत की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं.मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करके बताया, “कोविड के बाद से ही मुझे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही थी. कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था, जिसके बाद मैंने आज एसएमएस हॉस्पिटल में अपना CT-Angio करवाया है.”

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पोस्ट कोविड की समस्याओं से जूझ रहे हैं. सीएम कई बार अपने वर्चुअल कार्यक्रमों में भी ये बात कह चुके हैं. इसी के चलते गहलोत सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी नहीं शामिल हो रहे हैं.  जिसके बाद आज सुबह सीएम मेडिकल चेकअप के लिए एसएमएस अस्पताल गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *