Thursday , December 12 2024

नोएडा में गोलियों की हुई बारिश, पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को मारी गोली फिर हुआ ये…

नोएडा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए घायल वही एक बदमाश कॉम्बिंग के बाद मौके से किया गिरफ्तार , वही सभी घायल बदमाशो को उपचार के लिए जिला अस्पताल अस्पताल में भेजा गया .

नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस जब सेक्टर 62 में चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर तीन लोग संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए, जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन इससे पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही दोनों बदमाश घायल हो गए. वहीं बदमाशों का एक साथी घनी झाड़ियों में छुपकर फरार होने में कामयाब रहा.

पुलिस का कहना है, यह बदमाश दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. पुलिस ने बताया कि ये बदमाश नोएडा में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.