Wednesday , December 4 2024

बाइस के चुनाव में तमाम छोटे दलों का गठबंधन के लिये स्वागत है-अखिलेश

 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके समाज के साथ बहुत अत्याचार हुआ है बीजेपी सरकार में भी उनके समाज की आलोचना हुई है लेकिन अब वह लोग सड़को पर उतर आये है और बाइस के चुनाव में महान दल के लोग समाजवादी पार्टी का समर्थन कर सपा की सरकार बनवाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

यूपी सरकार के द्वारा शहरों और जगहों के नाम बदलने को लेकर कहा कि मैं तो कहता हूँ कि कोई लखनऊ मत जाओ वरना सरकार आप लोगो के भी नाम बदल देगी।

केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना का मजाक बनाते हुए कहा कि सरकार को इसका नाम बदलकर भुजवल्ला योजना रख देना चाहिए क्योंकि गरीब माताओ बहनों को पहले फ्री में सिलेंडर देकर अब लूटा जा रहा है अब गरीब महिलाओं के घर मे उज्ज्वला के चूल्हे ठंडे हो गए है।