Tuesday , September 26 2023


तो इस लड़के के साथ नजर आई Juhi Chawla की बेटी, तस्वीरें देख एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और किंग खान शाहरुख खान की जोड़ी ने दर्शकों के दिल पर खूब राज किया. इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी जितनी अच्छी रही उनकी रीयल लाइफ दोस्ती भी उतनी ही मशहूर थी.

जब जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ देखा गया तो सभी के कैमरे उनकी ओर घूम गए. आर्यन के साथ जान्हवी ये फोटो खूब वायरल हुई थी. अब जूही ने इस फोटो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आर्यन के साथ जान्हवी की ये फोटो उस वक्त ली गई थी जब ये दोनों IPL के ऑक्शन में पहुंचे थे और एक ही टेबल पर बैठे दिखाई दिए. फैंस को इन दोनों में यंग शाहरुख खान और जूही चावला दिखाई दे रहे थे.

ऑक्शन में शामिल होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि “प्रकृति कितनी अद्भुत है, जब दोनों ‘IPL Auction’ में नजर आए, तो एक झलक में आर्यन, यंग शाहरुख लग रहे थे और जान्हवी मेरी तरह लग रही थीं”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *