Tuesday , October 22 2024

Tokyo Olympics: अंतिम 16 में पहुंची भारतीय तीरबाज़ दीपिका कुमारी, 6-0 से दर्ज़ की जीत

भारत के स्टार निशानेबाज प्रवीण जाधव को टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की तीरंदाजी स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। राउंड ऑफ 32 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले जाधव को अंतिम 16 में दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज अमेरिका के ब्रेडी एलिसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

दीपिका कुमारी भूटान की करमा को हराकर अंतिम 16 में पहुंच गई हैं। उन्होंने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में 6-0 से जीत दर्ज की।प्रवीण जाधव अंतिम 16 में फ्लॉप रहे और दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज अमरीका के ब्रेडी एलिसन के हाथों 0-6 से हार गए।

इसी के साथ ही उनका सफर भी समाप्त हो गया है। हालांकि इससे पहले प्रवीण जाधव ने वर्ल्ड नम्बर 2 रूस के Bazarzhapov Galsan को 6-0 से हराया था।

भारत के अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप राय बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहे और तोक्यो ओलंपिक खेलों में पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग के दूसरे दौर में अपने से कम रैंकिंग के इजराइली खिलाड़ी इताय शैनी से ‘शूट ऑफ’ में 5-6 से हार गए।