Tuesday , September 26 2023


इटावा भरथना नवांगतुक एडीओ पंचायत प्रशांत पोरवाल ने कार्यभार संभाला।

अरुण दुबे

नवांगतुक एडीओ पंचायत प्रशांत पोरवाल ने कार्यभार संभाला

ब्लॉक कार्यालय भरथना पर शनिवार को नवांगतुक एडीओ पंचायत प्रशांत पोरवाल ने चार्ज ग्रहण कर ब्लॉक अंतर्गत सचिवों के साथ बैठक कर विकास कार्यो व योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले नवांगतुक एडीओ पंचायत प्रशांत पोरवाल का सचिव हरि प्रकाश यादव,संजीव श्रीवास्तव, रवि यादव,अतुल कुमार,धर्मेंद्र कुमार,शरद कुमार,ब्लॉक कर्मी कुँअर सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।

बताते चले भरथना एडीओ पंचायत इम्तियाज अतहर का स्थानांतरण होने के बाद बढ़पुरा से आए प्रशांत पोरवाल ने भरथना एडीओ पंचायत का चार्ज ग्रहण किया है।

फ़ोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *