Friday , September 13 2024

इटावा भरथना मजदूर की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी।

अरुण दुबे भरथना

कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला बाजपेई नगर में शुक्रवार की रात को कविता 36 पत्नी राजबहादुर भूरे ने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी।

शनिवार को सुबह पति ने पत्नी को फांसी पर लटका देखने अवाक रह गया,बाद में परिजनों द्वारा मृतिका का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों द्वारा घटना की स्पष्ट वजह नही बताई जा सकी हालांकि आसपास लोगो ने दबी जुबान ग्रह क्लेश के कारण घटना होने की जानकारी दी ।

मृतिका अपने पीछे दो पुत्री तान्या,अनन्या व एक पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गई।

उक्त संबंध में कोतवाल बीएस सिरोही ने बताया कि घटना संज्ञान में नही है,प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।