Saturday , September 30 2023


घरेलू हिंसा से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंची हनी सिंह की पत्नी, करवाई के दौरान कही ये बात…

पंजाबी सिंगर हनी सिंह और उनकी पत्नी के बीच घरेलू हिंसा से जुड़े एक मामले में दिल्ली कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार कोर्ट रूम में ही रोने लगीं. उन्होंने कोर्ट को बताया कि उन्होंने अपना अबतक का सफर कितनी कठिनाई से तय किया है.

कोर्ट के सामने शालिनी ने कहा, “मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. मैंने अपनी लाइफ के 10 साल दिए. मैं अपना सबकुछ छोड़कर उसके साथ खड़ी रही. अब उसने मुझे छोड़ दिया.” इसके बाद मजिस्ट्रेट ने उनसे पूछा, “अब आप कोर्ट से क्या चाहती हैं? आपकी शादी किस स्थिति में है? आप दोनों के बीच प्रेम कहां खो गया?”

इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि, “मेरी पत्नी शालिनी सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे हैं. मैं इन आरोपों से बेहद दुखी हूमैंने आज से पहले कभी पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया है.  मगर इस बार मैंने स्टेटमेंट देना इसलिए जरूरी समझा क्योंकि आरोपों में मेरे साथ-साथ मेरे परिवार वालों को भी शामिल किया गया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *