Friday , January 17 2025

एनसीबी ने ड्रग्स मामले में कोहली के घर पर की छापेमारी, ड्रग्स बरामद होने के कारण मिली ये सज़ा

बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने अरमान कोहली के जुहू स्थित बंगले में छापेमारी की और कई घंटों की पूछताछ की.घर पर हुई छापेमारी के दौरान एनसीबी को कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुआ है.

अरमान की गिरफ्तार के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने कहा, “अरमान कोहली को हमने अरेस्ट किया है. उसके घर से छोटी मात्रा मे कोकेन बरामद हुई है. अरमान ड्रग्स सप्लाई करता था या और कोई नाम इसमें शामिल है, इसकी जांच चल रही है.”

अरमान की गिरफ़्तारी को लेकर इसे लेकर अभी एनसीबी की ओर से अधिक जानकारी आनी बाकी है. अरमान की गिरफ्तार से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें एजाज खान और भारती सिंह का नाम भी शामिल है.