Saturday , September 7 2024

कन्नौज: डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। डेंगू व अन्य रोगों के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार ने जिला चिकित्सालय में दस बेड का डेंगू आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिये हैं। सीएमएस को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि डेंगू वार्ड को मच्छर दानी से सुसज्जित किया जाये और दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाये। सीएमओ ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि जिला चिकित्सालय में स्थापित फीवर हेल्प डेस्क को भी सक्रिय किया जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजे गए एक अन्य पत्र में भी उन्होंने ने डेंगू और मानसूनी रोगों से बचाव के लिए तत्काल ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान चलाने को कहा है ताकि कहीं कूड़ा कचरा व गंदगी न होने पाए। गाँवों में जलभराव स्थलों को समाप्त कराया जाए व नालियों व नालों में जलभराव को अवरोधित न होने दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति को सक्रिय किया जाए और समिति के माध्यम से फॉगिंग व लार्वा साइड का छिड़काव कराया जाये।