Tuesday , September 26 2023


फाँसी पर झूलती मिली किशोरी के परिजनों ने नामजद व अज्ञात साथी के खिलाफ कराया हत्या का मुक़्क़द्दमा दर्ज

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। बैदपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीया किशोरी का शव घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। इस मामले में पड़ोसी युवक व उसके अज्ञात साथियों पर मार पीट कर हत्या का आरोप लगाया गया है।
उमराई गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र दीनानाथ राजपूत ने बैदपुरा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह इटगांव काम पर गया था पत्नी व छोटी बेटी काजल इटावा दवा लेनी गयी थी बड़ी बेटी प्रियंका घर पर अकेली थी। शाम के समय पत्नी व बेटी दवा लेकर बापस आईं जिन्हें इटगाँव से घर छोडने आया जैसे ही दरवाजे पर पहुचा तो पड़ोसी राजकुमार पुत्र राधेश्याम घर से निकल कर भाग रहा था। घर के अंदर बेटी प्रियंका छत में लगे कुण्डे से साडी में फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। लडकी को बचाने के लिये साडी को काटकर उतारा तो देखा प्रियंका के ठोड़ी के नीचे दो जगह चोट के निशान थे तथा बायें हाथ की कुहनी के नीचे चोट के लाल निशान मिले।मृतका प्रियंका की शादी नहीं हुई थी लेकिन मौत होने के बाद देखा गया तो माँग में सिन्दूर लगा हुआ था।परिजनों का आरोप है कि राजकुमार पहले भी उनकी बच्ची के साथ मारपीट कर चुका है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्ची को मार दिया है।मौके पर क्षेत्राधिकारी सैफई साधुराम थाना प्रभारी सैफई फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे और जाँच पड़ताल की,बैदपुरा पुलिस ने आईपीसी की धारा302के तहत मामला दर्ज कर नामजद सहित अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फोटो:-मृतका का फाइल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *