Saturday , November 9 2024

इटावा मैनपुरी अंडरपास में पानी भरने से एंबुलेंस में बैठी दो गर्भवती महिलाएं फसी

इटावा

दो घण्टे हुई बारिश के चलते इटावा मैनपुरी रोड पर  अंडर पास बना तरणताल बन गया इस कारण अंडर 5 के नीचे कई बार वाहन फंस गए पानी में फंसी एंबुलेंस में बैठी दो गर्भवती महिलाएं भी फस गई

जिस कारण दोनों एंबुलेंस को प्रशासन ने जेसीबी  मंगा कर निकाला इसके बाद दोनों गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल भेजा गया शहर में थोड़ी सी बरसात होते ही मैनपुरी अंडरपास में पानी भर जाता है जिस कारण वहां पर कई हादसे हो चुके हैं