इटावा

दो घण्टे हुई बारिश के चलते इटावा मैनपुरी रोड पर  अंडर पास बना तरणताल बन गया इस कारण अंडर 5 के नीचे कई बार वाहन फंस गए पानी में फंसी एंबुलेंस में बैठी दो गर्भवती महिलाएं भी फस गई

जिस कारण दोनों एंबुलेंस को प्रशासन ने जेसीबी  मंगा कर निकाला इसके बाद दोनों गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल भेजा गया शहर में थोड़ी सी बरसात होते ही मैनपुरी अंडरपास में पानी भर जाता है जिस कारण वहां पर कई हादसे हो चुके हैं

 

By Editor