Sunday , April 2 2023

फिरोजाबाद क्रीडा भारती द्वारा श्रीकृष्ण इंटर कालेज खेरिया पटीकरा में आयोजित हुई दौड प्रतियोगिता

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जसराना।मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के रुप में मनाते हुए क्रीडा भारती द्वारा श्रीकृष्ण इंटर कालेज खेरिया पटीकरा में दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता आधा दर्जन विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस दौरान 50 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में श्रीकृष्ण इंटर कालेज खेरिया पटीकरा के अमन यादव, शिल्पी, ‌विशाल कुमार, गुलशन पांडेय, शिवानी, सिरसागंज पब्लिक स्कूल के निखिल कुमार, श्री वीर विक्रम सिंह इंटर कालेज के तेजेंद्र कुमार एवं शिवकुमार ने बेहतर प्रदर्शन कर मैडल जीते। विद्यालय में हुई दौड प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय कन्या इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार एवं श्रीकृष्ण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल जौहरी ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर किया।

क्रीडा भारती के तहसील प्रभारी शिवम जौहरी, उपप्रधानाचार्य जगदीश यादव, राजीव जौहरी, कुलदीप, शमशाद, सुभाष, शैलेंद्र, कपिल, सौरव, संदीप आदि अध्यापकों को विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *