Wed. Feb 19th, 2025

तरूण तिवारी बकेवर इटावा।
ब्लॉक क्षेत्र महेवा के ग्राम पंचायत बम्होरा -हुमायूंपुर के मजरा गुलजारनगर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत दुर्गा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की बैठ अध्यक्ष वंदना राव की अध्यक्षता में हुई जिसमें महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए समूह की आय बढ़ाने , सदस्य सँख्या बढ़ाने व ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार की ओर उन्मुख करने का संकल्प लिया गया ।
दुर्गा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष वंदना राव ने बैठक में सभी सदस्यों को व गाँव की अन्य महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने का आवाहन किया जिसमें समय निकाल कर अगरबत्ती ,मोमबत्ती आदि का निर्माण करने वहीँ सभी से बच्चों को शिक्षित करने का भी आवाहन किया ।
कोषाध्यक्ष मीरा देवी ने समूह की आय-व्यय को सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर समूह की सचिब श्रीदेवी ,सदस्य बेबी देवी ,ऋचा ,नारायणी देवी ,गीता देवी ,ममता देवी ,सन्जू ,सीमा देवी ,शिल्पी आदि सहित गाँव की दर्जन भर से अधिक महिलाएं मौजूद रही ।फोटो

By Editor