Wednesday , March 29 2023

उन्नाव गौशाला की दुर्दशा देख प्रशासन की नींद टूटी

पंकज तिवारी

उन्नाव नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला की दुर्दशा क तस्वीर पिछले कई महीनों से गौसेवक अखिलेश अवस्थी की टीम शासन प्रशासन को दिखा रहा है लेकिन गहरी नींद का दिखावा कर रहे प्रशासन की नींद तब टूटी ज हनुमंत जीव अक्षय के संस्थापक अखिलेश अवस्थी ने नगर पालिका द्वारा ऊ गौशाला का निरीक्षण कर गौवशों की दुर्दशा को देख नाराजगी दिखाते हुए धरना देने की बात कही

अखिलेश अवस्थी के धरने की बात सुनते ही हरकत में आए प्रशासन के आला अधिकारी पहुचे नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला। गौसेवक ने जिम्मेदारो से 24 घंटे में गौशाला की स्थित बदलने की चेतावनी। जरूरी व्यवस्थाओ को व्यवस्थित करने की मांग।
4 से ज्यादा गायों के मरणासन्न अवस्था के बाद आक्रोशित लोग अखिलेश दादा के धरने की सूचना पर पहुचे जिम्मेदार।
24 घंटे में हालात सुधार का आश्वाशन, अगले दिनों से जिले की सभी गौशालाओं का करेंगे भृमण, अखिलेश अवस्थी ने 24 घंटे के समय मे व्यवस्था व्यवस्थित न होने पर आगे धरने की भी चेतवकनी।
अब देखना ये है की गौवंशो की इस हालत के जिम्मेदारों पर कार्यवाही होती है या खानापूर्ति की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *