Wednesday , December 4 2024

इटावा महेवा मॉडल पार्क मे बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

तरूण तिवारी बकेवर इटावा।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ब्लॉक क्षेत्र महेवा की मुख्यालय ग्राम पँचायत महेवा के मॉडल पार्कस्थित खेल मैदान में” मिशन शक्ति “के तहत बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआजिसमें बालिकाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया

।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान महेवा कुमुद सिंह ने की व मुख्य अतिथि के रूप में जिला सयोंजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मीनाक्षी चौहान मौजूद रहीं ।कार्यक्रम के सयोंजक व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी महेवा राहुल उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया व विजेता बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया ।
वहीँ गोला फेक प्रतियोगिता में विनायकपुर की पूनम राजावत प्रथम व नगला बशान सिंह की नेहा राजावत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।वहीँ खो -खो प्रतियोगिता में महेवा की टीम प्रथम व मेहन्दीपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही ।
वहीँ खेलों में दीपा ,गौरी ,रोशनी ,ज्योति ,अंजली , सहित करीब दो दर्जन छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।वहीँ इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष युवक समिति राजू दुबे ,क्रीड़ा श्री मनोज गुप्ता ,राणा प्रताप सिंह चौहान ,सुनील राठौर आदि मौजूद रहे ।फोटो