Friday , March 29 2024

इटावा बकेवर मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

तरूण तिबारी बकेवर इटावा।
ब्लॉक क्षेत्र चकरनगर के ग्राम राजपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर युवा कल्याण एवम प्रांतीय रक्षक दल विभाग के सयोंजन में मिशन शक्तिके तहत बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोज किया गया जिसमें महिला मंगल दल पदाधिकारियों सहित क्षेत्र की बालिकाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवम प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी राहुल उपाध्याय ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानसिक व शारीरिक विकास के लिये जीवन मे खेल बहुत आवश्यक है ,खेल के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है व महिला सशक्तिकरण में खेल एक प्रमुख अंग है ,आज हमारे देश की बेटियां गाँव स्तर से लेकर ओलंपिक तक मे लोहा मनवा चुकी है ।
खेलों में गाँव की ममतेश ,मुस्कान ,काजल ,उपासना ,खुशबू ,सोनम ,अर्पिता ,प्रिया ,छाया ,गौरी आदि ने खो -खो ,गोला फेक ,लंबी कूद आदि में भाग लिया ।बी ओ श्री उपाध्याय ने प्रतिभाग करने वाली सभी बालिकाओं को स्वल्पाहार कराया व प्रोत्साहित भी किया।फोटो