Thursday , October 10 2024

बेसिक शिक्षा से राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान के लिए इटावा के दो शिक्षक चयनित

अनिल गुप्ता

बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सभी 75 जनपदों से राज्यस्तरीय एडूलीडर्स अवार्ड 2021 हेतु चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश के स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी, शिक्षको के स्वतः स्फूर्त समूह एडूलीडर्स उ०प्र० द्वारा प्रति वर्ष शिक्षकों को प्रदान किए जाने वाले इस सम्मान हेतु शिक्षकों से अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे,

जिसमें से अन्तिम चयन प्रदेश के 04 राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षकों की ज्यूरी ने किया। एडूलीडर्स अवार्ड हेतु चयनित शिक्षकों के साथ राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कृत व उत्कृष्ट शिक्षकों को यह सम्मान दिनांक 2 सितम्बर 2021 को बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर द्वारा एनेक्सी सभागार, प्रेक्षागृह, गोरखपुर में आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार व एडुलीडर्स सम्मान समारोह में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी जी एवं जिलाधिकारी/पूर्व महानिदेशक, स्कूल शिक्षा श्री विजय किरन आनन्द जी द्वारा प्रदान किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग, इटावा के लिए अत्यन्त हर्ष एवं गौरव का विषय है कि जनपद से विकास कुमार शुक्ल एवं राम जी शर्मा को राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान के लिए अन्तिम रूप से चयनित करते हुए गोरखपुर में होने वाले गुणवत्ता संवर्धन सेमिनार में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। बताते चलें कि दोनों ही शिक्षक ब्लॉक ताखा से हैं, जो कि अत्यन्त गौरवपूर्ण है, इस चयन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ताखा श्री उपेन्द्र कुमार भारती ने भी गर्व के साथ अपने ब्लॉक से चयनित शिक्षकों की सराहना की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेशीय मंत्री/जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं जिला संयुक्त कार्यसमिति, इटावा ने इस गौरवान्वित पल पर दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं अन्य शिक्षकों को भी शिक्षा संवर्धन हेतु प्रेरणा लेने के लिए आग्रह किया, साथ ही ब्लॉक ताखा की सराहना करते हुए अवगत कराया कि गोरखपुर में आयोजित हो रहे सम्मान समारोह से लौटने के पश्चात जिलास्तर पर भी दोनों शिक्षकों को अन्य साथियों को प्रेरणा देने हेतु शिक्षक संगोष्ठी आयोजित करते हुए जिले के शीर्ष अधिकारियों द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष, ताखा गौरव गुप्ता ने भी अपने ब्लॉक से चयनित होने वाले शिक्षकों को बधाई प्रेषित की एवं भविष्य में ताखा से इस प्रकार के उत्कृष्ट शिक्षकों को तैयार करने हेतु प्रतिबद्धता प्रकट की।