Saturday , September 7 2024

इटावा संगीतकार शिवाय को पटका पहना कर किया सम्मानित

इटावा की बोली को संगीत में ढाल कर देश मे अपनी पहचान बना चुके इटावा के उभरते हुये संगीतका, एक्टर, रैपर ‘कलमकार शिवा’ को अपने राजागंज आवास पर पटका पहनाकर राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू एवं अतिशय जैन ने सम्मानि किया।