Friday , April 26 2024

इटावा बकेवर विकासखंड क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में जन्माष्टमी को लेकर बाजार गुलजार

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
विकासखंड क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में जन्माष्टमी को लेकर बाजार गुलजा हैं पूजन सामग्री के साथ हिंडोले लड्डू गोपाल और पोसाक की जमकर बिक्री हो रही है भक्त घरों और मंदिरों में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों में लगे हुए है दिनभर जन्माष्टमी की तैयारी चलती रही । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी क्षेत्र के हर मंदिरों में धूमधाम से मनाई जाती है कस्बा स्थित राम जानकी मंदिर महेवा ,जनमानस मंदिर टिलीटिला, प्राचीन शिव मंदिर बहेड़ा ,श्री बिहारी जी मंदिर अहेरीपुर ,शिव मंदिर निवाड़ी कला राम जानकी मंदिर उझियानी, फतेहपुरा, बराउख ,पुरावली, ढकाताल मेहंदीपुर ,लालपुर, मुकुटपुर झाड़ी वाले मंदिर आनेपुर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही झांकी सजाई जाती है बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते भव्य आयोजन नहीं हो सके इस बार भी आयोजन कराना गाइडलाइन के तहत ही होंगे मंदिरों में साफ सफाई का काम दिन भर चला वही झाड़ी वाले मंदिर आनेपुर व प्राचीन शिव मंदिर बहेड़ा के पुजारी एवं भक्त कीर्ति पाठक एवं ग्राम प्रधान व समाजसेवी कुंवर विजय प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि शासन की ओर से निर्धारित कोराना गाइडलाइन के तहत ही कार्यक्रम होंगे मंदिर की साफ-सफाई व सजावट का कार्य चल रहा है ।बाजार में भीड़ -भाड़ रही त्यौहार को लेकर खाद्य पदार्थों और पूजन सामग्री की खरीददारी के साथ ही भक्तों ने हिंडोले ,लड्डू गोपाल और पोशाक की खरीददारी की। बाजार में हिंडोला ₹50 से लेकर ₹200 तक का है। इसके साथ ही चांदी के हिंडोले की भी मांग बढ़ी है। यह हिडोला वजन के हिसाब से बिक रहा है डिजाइनर पोशाक भक्तों द्वारा पसंद की जा रही है जन्माष्टमी को लेकर श्रृंगार के सामान की मांग बढ़ी है। कान्हा के श्रंगार के लिए भक्त माला पगड़ी बांसुरी आदि सामान खरीद रहे हैं। बाजार में सामान्य साइज की माला ₹10 से लेकर ₹200 की मिल रही है ।वही बड़ी साइज की माला ₹300 से लेकर ₹500 तक उपलब्ध है। इसी तरह मुकुट भी ₹10 से लेकर ₹500 के बाजार में मौजूद हैं बांसुरी भी ₹10 से लेकर ₹100 तक की बाजार में उपलब्ध है।फोटो