Friday , January 17 2025

मैनपुरी कुसमरा प्राइवेट बस महाबोधि कालेज के सामने नियंत्रण खो जाने से पलटी

 

नवीन पांडेय कुसमरा
कुसमरा। नगर के मैनपुरी कुसमरा मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बस महाबोधि कालेज के सामने नियंत्रण खो जाने से पल गई। जिससे कई साबरिया घायल हो गई।


  1. सोमबार की दोपहर बस संख्या पी बी 23 जी 4589 मैनपुरी से कुसमरा आ रही थी, जैसे ही महाबोधि कॉलेज के सामने आते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में जाकर पलट गई। पलटते ही साबरियो की चीख पुकार सुन कर लोगो ने पुलिस को फोन किया। घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने घायलों को सरकारी जीप तथा प्राइवेट बहनों से तत्काल अस्पताल भिजवाया।घायल रूपा पत्नी अजय निवासी जैसमैडी, राम गोपाल पुत्र जोधा लाल निवासी सकरा, रीना पत्नी अतुल सिंह निवासी इलाबास, कैलाशी पत्नी राम रतन निवासी नगला भज्ज, अजय कुमार निवासी सौरीख, अंजनी पत्नी हरिशंकर समेत लगभग 50 सवारिया बस में मौजूद थी।