Thursday , October 10 2024

बकेवर महेवा राज्यपाल के संभावित दौरे को लेकर उपजिलाधिकारी ने किया निरीझण

तरूण तिवारी बकेवर

आगामी एक सितंबर को प्रदेश की राज्यपा आनंदीबेन पटेल के संभावित दौरे को लेकर उपजिलाधिकार भर्थना ने ब्लॉक महेवा की ग्राम पंचायत उझियानी के प्राथमिक स्कूल एवम आगनवाड़ी केंद्र का निरीक्ष किया ,निरीक्षण के उपरांत स्कूल परिसर में उगी बड़ी बड़ी घास व गन्दगी को ग्राम प्रधान देवेंद्र दोहरे से तत्काल हटवाने का निर्देश दिया विदित हो कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपद के दौरे के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के किसी एक प्राथमिक स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र का भी दौरा होने की संभावना के चलते प्रशासन द्वारा उझियानी में दिखाने की कार्यवाही की जा सकती है ,वहीँ इस दौरान गाँव मे सामुदायिक मिलन केंद्र पर पवन बाथम के द्वारा कब्जे की शिकायत एस डी एम से जिस पर उन्होंने नायब तहसीलदार विशाल यादव व लेखपाल सुधीर चौबे को तत्काल कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया वहीँ गॉव में एक मोहल्ले में जल निकासी की समस्या की भी शिकायत की गई ,हविलिया मार्ग पर पुलिया बनाये जाने ,शिव मंदिर के निकट तालाब की सफाई करवाने व ग्रामीणों ने कटखने बंदरो को पकड़वाने की गुहार लगाई जिस पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी महेवा व वन क्षेत्राधिकारी से कार्यवाही करने का दूरभाष पर निर्देश दिया ।
इस दौरान लेखपाल सुधीर चौबे ,समाजसेवी देवेश तिवारी ,रोजगार सेवक नरेंद्र तिवारी ,पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।फोटो सहित।