Friday , April 26 2024

कन्नौज: भारत माता की जय के साथ रेलवे स्टेशन पर फहराया गया तिरंगा

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आखिर वह घड़ी आज आ ही गयी जब कन्नौज रेलवे स्टेशन परिसर में 100 मीटर ऊंचे पोल पर तैयार किये गए ध्वज स्तम्भ पर तिरंगा फहराया गया। कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने जिस समय तिरंगा झंडा फहराया उस समय पूरा रेलवे स्टेशन परिसर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।


व्यापार मंडल के दो नेताओ अनिल गुप्ता व राज शर्मा ने रेलवे स्टेशन परिसर में तिरंगा ध्वज फहराने की मुहिम शुरू की थी और इज्जत नगर मंडल के रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया था। उनकी मुहिम रंग लाई और रेलवे विभाग ने 100 मीटर ऊंचे पोल पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अनुमति दे दी। आज तिरंगा फहराने की रस्म अदा करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के रेल प्रबंधक आशुतोष पंत स्पेशल ट्रेन से कन्नौज पहुँचे जिन्होंने सांसद सुब्रत पाठक के साथ ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर पुलिस के जवानों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी। यह दृश्य काफी मनमोहक और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत था। काफी देर तक कन्नौज रेलवे स्टेशन परिसर भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा।