Saturday , September 30 2023


कन्नोज 1184 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई धनराशि

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जनपद के 1184 लाभार्थियों के खाते में पी0एम0 आवास योजना शहरी की किश्ते आज अवमुक्त कर दी गई। जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के विभिन्न चरणों के पात्र लाभार्थियों में 634 लाभार्थियों को प्रथम क़िस्त 192 लाभार्थियों को द्वितीय क़िस्त एवं 358 लाभार्थियों को तृतीय क़िस्त कुल 1184 लाभार्थियों को उनके खातों में डिजिटल माध्यम से दी जा रही है। कार्यक्रम में बताया गया कि स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाने हेतु शासन द्वारा संचालित पी0एम0 स्वनिधि योजना के अंतर्गत कुल 4591 के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 5774 स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण स्वीकृत किये गए जिसमें 5384 लाभार्थियों को ऋण वितरित किये जा चुके हैं।
पी0एम0 आवास योजना शहरी से लाभान्वित अच्युत पाण्डेय, सुमन, सुरेश चंद्र, मालती, सुभाष बाथम, ज्योति, विनीत, रेनू भारती, गंगा, मनोज, राम बहादुर, राधा, सुमन, मालती सहित कुल 15 लाभार्थियों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र दिये। इसके अतिरिक्त पी0एम0 स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को स्वाबलंबी बनाने हेतु संचालित योजना से आच्छादित लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पी0ओ0 डूडा, सहित नगर पालिका सहित अन्य कर्मचारी एवं पात्र लाभार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *