Sunday , September 24 2023

कन्नौज: डीएम ने क्षय रोग से मुक्त का किया एलान

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने 0 से 25 वर्ष तक के क्षय रोग से ग्रसित चिन्हित बच्चों में से गोद लिए गए 05 बच्चों को उनके घर जाकर सामान दिया। उन्होंने कहा कि उनके भोजन स्तर को सुधारकर शीघ्र इस रोग से मुक्त करने के उद्देश्य से गुड़, भुना चना, लैया, बकरी बिस्कुट, मूंगफली दाना एवं सेब आदि का पैकेट तैयार कर दिया गया है। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री का प्रयोग करने एवं शीघ्र इस रोग को दूर करने हेतु आवश्यक बातें कहीं।
इसी क्रम में उन्होंने संबंधित लेखपाल को नियमित रूप से बच्चों के पास उपलब्ध खाद्य सामग्री पर नज़र रखते हुए खत्म होने से पूर्व सूचित किये जाने के निर्देश दिए जिससे कि समय से बच्चों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें शीघ्र रोग मुक्त किया जा सके।
उन्होंने इसके माध्यम से अन्य व्यक्तियों द्वारा गोद लिए गये बच्चों को संदेश दिया है कि वह सभी भी समय से एवं नियमित रूप से खान पान में सुधार लाकर शीघ्र स्वस्थ्य हों व रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *