Wednesday , March 22 2023

फिरोजाबाद कब्रिस्तान में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, कोहराम

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के गांव उरमुरा स्थित एक कब्रिस्तान में खड़े पेड़ पर लटका मिला। युवक का शव पेड़ पर लका देख गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

जावेद (19) पुत्र अली मुहम्मद निवासी केवाला थाना जसवन्त नगर इटावा अपने मौसा के घर उरमुरा में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार के भरण पोषण में सहयोग कर रहा था। सोमवार दोपहर उरमुरा के पास स्थित एक कब्रिस्तान में लगे पेड़ पर लटका मिला। जब लोगों ने युवक को पेड़ पर लटकता देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों की माने तो मृतक की बहिन की शादी 17 सितम्बर को होनी है। बहन की शादी से पूर्व युवक द्वारा आत्महत्या करने से परिवार स्तब्ध रह गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि युवक ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *