Friday , December 13 2024

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, यूपी-उत्तराखंड सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटे होगी बारिश

राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में लगातार बारिश होने से मौसम खुशगवार बना हुआ है. जबकि पहाड़ी इलाकों से लैंडस्लाइड की खबरें आई हैं.

आईएमडी ने यह भी कहा कि ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 30 जुलाई तक और पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 29 से 31 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से व्यापक वर्षा होने की संभावना है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 28 और 29 जुलाई को गंगीय पश्चिम बंगाल में, 29 जुलाई को झारखंड में, 30 जुलाई को छत्तीसगढ़ में और 31 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

उन्होंने बताया कि मॉनसून एक्टिविटी एरिया टू एरिया होता है. पहले महाराष्ट्र में काफी बारिश हुई था और अब दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड से लगता हुआ इलाका है और उसके बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा का इलाका रहेगा.