Monday , September 25 2023

राजस्थान: CM अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज़, पार्टी के विधायकों से चर्चा शुरू

राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल  व हजारों की संख्या में राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस महासचिव व पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन  ने बुधवार को यहां पार्टी के विधायकों से चर्चा शुरू की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के नामों पर भी जल्द ही अंतिम मुहर लगा दी जाएगी। इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन शनिवार रात को जयपुर आए थे। मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों पर आलाकमान का संदेश लेकर दोनों नेता वहां विधायकों से मिले।

अब माकन बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर जयपुर आने वाले हैं, यहां वह पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे।दो दिन के दौरे पर मंगलवार रात यहा पहुंचे अजय माकन विधानसभा भवन  में कांग्रेस व समर्थक विधायकों से एक एक कर मिल रहे हैं।

प्रस्तावित मंत्रिमंडल फेरबदल व पार्टी के संगठन में जिला व ब्लॉक स्तर की नियुक्तियों के लिए उनकी राय जानेंगे। माकन से मुलाकात के लिए जिलावार समय तय किया गया और विधायक उसके अनुसार एक एक कर माकन से​ मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *