Tuesday , November 5 2024

इटावा बकेवर नहर में रहकर आए शव की हुई पहचान

 तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
भोगनीपुर नहर में विगत 24 अगस्त को जैतपुरा गाँव के ग्रामीणों की सूचना पर बहकर आये शव की शिनाख्त सातवें दिन उसके भाई ने लवेदी थाना पहुंचकर की। मृतक इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम केशौंपुर का है
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष लवेदी सुरेश चन्द्र ने बताया कि जैतपुरा ग्रामीणों की सूचना पर नहर में बहकर आ रहे अधेड के शव की शिनाख्त नीरज डिसेल्वा पुत्र शिवाजी निवासी केशौंपुर इकदिल के रुप में उसके भाई धीरज डिसेल्वा ने सातवें दिन थाने पर आकर की। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबने से बताया गया है। उसके भाई ने पुलिस को बताया कि उसका भाई नीरज 21 अगस्त को अपनी ससुराल ग्राम रिटौली बसरेहर गया था। जब वह नहीं लौटा तो उसकी गुमसुदगी इकदिल थाने में 27 अगस्त को दर्ज कराई गयी थी। अब इकदिल थाना पुलिस की जांच का बिषय है। कि आखिर मृतक नीरज के साथ ससुराल में कोई बाद विवाद हुआ या फिर क्या मारपीट की घटना हुई जिसके कारण माथे पर ग्रामीणों ने चोट के निशान भी देखे थे नहर में शव 24 अगस्त की सुबह बहता लवेदी थाना क्षेत्र के गाँव जैतपुरा तक पहुंचा जहां ग्रामीणों की सूचना पर निकालकर पोस्टमार्टम 72 घंटे के बाद कराया गया। जिसकी खबर समाचारपत्रों में दो बार प्रकाशित होने के बाद भी मृतक नीरज के परिजनों द्वारा 27 अगस्त को गुमसुदगी दर्ज कराई व ससुरालीजन भी सजग नहीं हुए। और सातवें दिन भाई ने फोटो से शव की शिनाख्त की। यह क्षेत्र के लोगों के मामला गले नहीं उतर रहा है। वहीं जांच होने पर मामले का रहस्य उजागर होगा।