Friday , March 29 2024

इटावा बकेवर थाने के सिपाहियों के साथ मारपीट में पांच आरोपी गिरफ्तार

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
वही 22 अगस्त की रात्रि में थाना बकेवर क्षेत्र में दो सिपाहियों की मारपीट की गई उसी बात को लेकर थाना बकेवर में ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पहुंचे थे और सपा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया भी तुरन्त थाने में बातचीत की सांसद ने कहा जो भी वीडियो में दोषी आ रहे हैं ।उनको ही जेल भेजा जाए अन्यथा किसी के साथ अन्याय ना हो । वहीं ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि जो दोषी हैं उन को छोड़ा नहीं जाएगा जो नहीं है उनको गलत नहीं फसाया जाएगा वहीं घायल सिपाही पुष्पेंद्र का मोबाइल भी छीन लिया गया था वह अभी तक नहीं मिला समाचार लिखते समय तक पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया था ।वाकी के तीन लोग शेष हैं।जो कि मेंन मुल्जिम अभी तक हाथ नही लगा । वही कठेरिया समाज के लोगो ने सत्ताधारी भर्थना विधायक व सासंद द्वारा पुलिस पर दबाओ बनानी में लगे है ।वही पुलिस को पीटने वाले मेन मुलिज्म को न पकड़ने का दवाओं बनाया जा रहा है।वही पुलिस के साथ बकेवर में कई बार घटना घटित हो चुकी है ।पुलिस बकेवर नगर में इस समय नाकाम नजर आ रही है ।क्यो की अपराधियो के हौसले बुलंद है सांसद विधायक अपराधियो के हौसले बुलंद करने में लगे है ।वही प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी का कहना है ।कोई व्यकित व अपराधी कानून से खेले गा वह जेल में होगा।वही बकेवर थाना में उल्टा देखने को मिल रहा है।अपराधी हुए मस्त पुलिस हुई त्रस्त ।वही बकेवर क्षेत्र के कुछ समाज सेवियों ने मांग की है कि ऐसे अपराधियो के साथ कड़ी कायर्वाही की जाए।