Friday , March 24 2023

फिरोजाबाद शहजलपुर में वायरल फीवर से घर-घर बिछी चारपाईं, डेंगू से एक युवक की मौत

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। फिरोजाबाद के बाद अब वायरल फीवर और डेंगू शिकोहाबाद में भी पैर पसारने लगा है। नगर के आसपास के कई गावों में वायरल फीवर की शिकायतें मिल रही है। सोमवार को मोहल्ला शहजलपुर में एक 30 वर्षीय युवक की डेंगू से मौत हो गई, जबकि मोहल्ले में कई लोगों का उपचार चल रहा है।

नगर में भी डेगूं और वायरल फीवर जान लेवा बनता जा रहा है। घर-घर चारपाइयां बिछी हुई हैं। डॉक्टरों की क्लीनिक पर वायरल फीवर और डेंगू के मरीजों की लाइनें लगी हुई हैं। वहीं सरकारी अस्पताल में भी वार्ड फुल चल रहे हैं। ओपीडी में सर्वाधिक मरीज वायरल फीवर और खुजली के आ रहे हैं। नगर की सीमा से लगे शहजलपुर गांव में वायरल फीवर की चपेट में ज्यादातर लोग हैं। घर-घर में चारपाइयां बिछी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के लगभग 20 लोग डेगूं की चपेट में हैं, जिनका आगरा के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। सोमवार सुबह शहजलपुर में एक युवक आदेश (30) की डेंगू के चलते मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। युवक की मौत की जानकारी होने पर पालिका की टीम ने मोहल्ले में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया और पूरे मोहल्ले में फोगिंग कराई। अधिशाषी अधिकारी ने कर्मचारियों को शहजलपुर में साफ सफाई के साथ जलभराव के स्थान पर एंटीलार्वा का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये हैं। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेज कर लोगों की जांच कराने के साथ ही दवा वितरित करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *