Sunday , April 2 2023

ओरैया जनपद भर में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का रंग फीका रहा। तमाम पाबंदियों के बीच जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जनपद के सभी मंदिरों में सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से मनाया गया। बच्चों ने कृष्ण-कन्हैया का अभिषेक तथा पूजन हुआ और भोग लगाया लेकिन मंदिरों में भक्तों की कमी ने उत्सव के उत्साह को फीका कर दिया परंतु घरों में लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ कृष्ण भगवान का जन्म किया।

जन्माष्टमी के चलते सोमवार को बाजार में भगवान के श्रृंगार और झांकी की सामग्री खरीदने को भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान श्रीकृष्ण की वेशभूषा वाले बच्चों के कपड़ो की विशेष मांग रही।इस दौरान बच्चे श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में नजर आए। राधा-कृष्ण के वेष में बच्चों ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान घरों एवं मंदिरों में भगवान के जन्म को सोहर और गीत गाये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *