Tuesday , March 28 2023

मैनपुरी नहीं हटाई गाड़ी तो मौसेरे भाई को पीट – पीट कर मार डाला

 

पंकज शाक्य

भोंगाव/मैनपुरी – गाड़ी हटाने को लेकर मौसेरे भाई ने लाठी लाठी डंडों से पीट-पीटकर रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी।सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नगर के रजवाना रोड स्थित महामाया एकेडमी स्कूल के सामने मोहल्ला चौधरी निवासी श्यामलाल फौजी तथा शुघर सिंह जोकि आपस में मौसेरे भाई हैं। जिनमें दरवाजे पर खड़ी पिकअप को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी।गाली-गलौज के बाद शुघर सिंह ने अपने पुत्रों शैलेंद्र,जीतू,अंकित तथा पुत्री साधना के साथ मिलकर मृतक श्यामलाल पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने श्यामलाल को लाठी-डंडों से पीट पीटकर घटनास्थल पर ही मार डाला। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर पड़े शब को कब्जे में लेकर पंचनामा भरे जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में मृतक की पुत्री रिंकी ने बताया कि उनका उनके मौसेरे चाचा शुघर सिंह का मकान को लेकर लगभग 20 वर्षों से विवाद चला आ रहा है। दोनों के मकान आसपास होने के चलते आए दिन झगड़ा होने की भी बात रिंकी ने बताई। रिंकी ने बताया कि सोमवार को उसके घर में जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही थी। उसी समय आरोपी शुघर सिंह अपनी पिक अप लेकर आ गए और पिक अप को दरवाजे पर खड़ा कर दिया। उसके पिता ने दरवाजे से गाड़ी हटा लेने की बात कही। इसी बात पर आरोपी लाठी-डंडे लेकर उन पर टूट पड़े और पीटते पीटते उनकी हत्या कर दी।इस सम्वन्ध में क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि मकान को लेकर काफी समय से झगड़ा चला आ रहा था।इसी बात को लेकर रिटायर्ड फौजी की हत्या की गई है।हत्या के उपरांत हत्यारोपी घर मे ताला लगाकर फरार हो गए है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *