Tuesday , September 26 2023


Schools Reopen: 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए 1 सितंबर से इस राज्य में खुलेंगे स्कूल

दिल्ली में 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए 1 सितंबर से स्कूल खुल जाएंगे. पिछले तकरीबन डेढ़ साल में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. अब एक लंबे अरसे के बाद स्कूल खुलने की तैयारी शुरू हो गई है.

काफी लोगों ने अपनी जान गंवा दी और अगर कोरोना की दूसरी लहर की बात करें तो घर-घर में कोरोना बुरी तरह फैल गया था. यही वजह है कि दिल्ली में स्कूल खुलने की खबर सुनते ही बहुत से अभिभावक चिंता में पड़ गए.

जब हमने प्रियंका को बाहर से स्कूल खुलने और बच्चे को स्कूल भेजने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मैं अपने बेटे को स्कूल बिल्कुल भी नहीं भेजूंगी. अभी मुझे बच्चों के लिए आने वाली वैक्सीन का इंतजार है.

बच्चे पूरी तरह से स्कूल जाकर प्रोटोकॉल फॉलो नहीं कर पाएंगे. जहां हम डेढ़ साल रुके थे तो वहीं कुछ और दिन इंतेजार करना चाहिए था. इतनी जल्दी स्कूल नहीं खुलने चाहिए थे.”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *