Thursday , December 12 2024

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई, पीएम मोदी ने दी बधाई व येदियुरप्पा के लिए कहा ये…

बसवराज बोम्मई ने आज कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. बोम्मई ने कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा का स्थान लिया है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पार्टी में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को भी बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बोम्मई जी को कर्नाटक के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई. वह अपने साथ समृद्ध विधायी और प्रशासनिक अनुभव लेकर आए हैं. मुझे विश्वास है कि वह राज्य में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम को आगे बढ़ाएंगे. फलदायी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारी पार्टी और कर्नाटक के विकास के लिए येदियुरप्पा जी के महान योगदान के लिए कोई भी शब्द कभी न्याय नहीं करेगा. उन्हें समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सराहा जाता है.”