Sunday , April 2 2023

इटावा आगरा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर नहीं मिला कट कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

अनिल गुप्ता

ताखा तहसील क्षेत्र के किसानों की हजारों बीघा भूमि एक्सप्रेस वे में चली जाने के बाद भी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहनों को उतारने और चढाने के लिए कट नहीं मिल सका है इस अन्याय को लेकर कांग्रेस हर स्तर की लड़ाई लड़ेगी यह बात कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कट को लेकर ताखा में दिए धरना प्रदर्शन में कही।
ताखा के के लोगों द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कट को लेकर की जा रही मांग को लेकर कांग्रेस ने किसानों के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कुदरैल के पास सर्विस रोड पर धरना प्रदर्शन किया और योगी सरकार पर किसानों की मांगों की उपेक्षा का आरोप लगाया धरना प्रदर्शन में जिलाधिकारी को मौका पर बुलाने की मांग पर अड़े कांग्रेसियों का राज्यपाल को संबोधित मांगपत्र तहसीलदार ताखा जगदीश सिंह ने मौके पर पहुंचकर लिया धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने कहा कि ताखा क्षेत्र की जनसंख्या डेढ़ लाख से अधिक है और ताखा के किसानों की बड़ी संख्या में जमीन एक्सप्रेस वे के निर्माणों में गयी है इसके बावजूद भी कट नहीं दिया जा रहा है जबकि बर्षों से किसान इसको लेकर मांग कर रहे हैं धरना प्रदर्शन में धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरुण यादव अमित कश्यप पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी संजीव कठेरिया जिला अध्यक्ष एसीएसटी कांग्रेस मोहम्मद रफी क खान संजीव यादव कुलदीप तिवारी जान मोहम्मद सोनू शर्मा आदि सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *