Friday , December 13 2024

इटावा राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां तेज

तरुण तिवारी बकेवर
ब्लॉक क्षेत्र महेवा की ग्राम पंचायत उझियानी में राज्यपाल के आगमन को लेकर ब्लॉक से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मंगलवार की सुबह से ही चोकन्ने नजर आये वहीँ साफ -सफाई से लेकर रंगाई -पुताई का कार्य युद्व स्तर पर देखा गया ।
मंगलवार की सुबह से ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ ,खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक अवस्थी ,खण्ड विकास अधिकारी महेवा राजेश कुमार मिश्रा , सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत , चोकी प्रभारी महेवा प्रशांत कुमार ,प्रधान देवेंद्र कुमार ,सचिब प्रवीण कुमार आदि ने निरीक्षण मजदूरों द्वारा साफ सफाई करवाने का कार्य कराया ।फोटो