Wednesday , March 22 2023

इटावा बकेवर युवक हुआ नौकरी के लालच में ठगी का शिकार

बकेवर इटावा।
थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम पुरावली का युवक हुआ नौकरी के लालच में ठगी का शिकार ,पीड़ित ने इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पुरावली निवासी पवन कुमार पुत्र गिरवर दयाल ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार अशोक बाबू पुत्र किशोरी लाल निवासी बरदोली अपने दो साथी सहित इंद्रनारायण निवासी केसमपुर थाना इकदिल व विशाल निवासी उपरोक्त ने नोकरी लगवाने हेतु झूठा वादा करते हुते 60 हजार रुपये लिए जो कि उसने भेस बेचकर दिए थे उक्त घटना 15 अप्रैल को हुई थी लेकिन दो महीने का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी उसे न तो पैसे वापस दिए व नहीँ नोकरी मिली उपरोक्त लोगों ने अब पीड़ित का फोन उठाना भी बन्द कर दिया ।
पीड़ित पवन ने एस एस पी को पत्र देते हुए कार्यवाही की माँग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *