Friday , April 26 2024

फिरोजाबाद डेंगू की संदिग्ध बीमारी से बच्चों की हो रही मौतों का सिलसिला जारी

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद नगर में डेंगू की संदिग्ध बीमारी से बच्चों की मौते होने का सिलसिला थमने में नहीं आ रहा है मंगलवार की प्रातः डेंगू की संदिग्ध बीमारी से ग्रसित 3 बच्चों की और मौत हो गई इसके बावजूद भी नगर निगम सफाई व्यवस्था की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है सभी गांधारी की तरह आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं नगर में इतना अवश्य हुआ है डेंगू को लेकर स्थानीय स्तर पर सियासत जरूर गरमा गई है
नगर में डेंगू जैसी संदिग्ध बीमारी दिन पर दिन पैर पसार ती जा रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मैं हड़कंप मचा हुआ है मुख्यमंत्री के दौरे के बावजूद भी इस खतरनाक बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए तीव्रता के साथ जो प्रयास शुरू होने चाहिए वह नहीं हो रहे जिसमें

नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग तो बिल्कुल निष्क्रिय सा नजर आ रहा है सफाई और मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए जो प्रयास होने चाहिए थे वह नहीं दिखाई दे रहे निगम के अधिकारियों ने अभी तक नगर के विभिन्न मोहल्लों जिनम जलभराव के साथ नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं जिसके फलस्वरूप मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसे मोहल्लों को चिन्हित करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है नगर के अधिकांश मोहल्ले ऐसे हैं जहां जहां सफाई व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है इसके अलावा कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां सफाई कर्मियों की नियुक्तिया भी नहीं यदि है अभी तो सफाई कर्मचारी नियमित ढंग से अपने कार्य को अंजाम नहीं दे रहे जिसके फलस्वरूप मच्छरों का प्रकोप होना स्वाभाविक ही है मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए निगम के पास एंटी लारवा की दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है वह भी नगर की मुख्य सड़कों तथा महलों को जोड़ने वाली सड़कों तक ही सीमित रह गया है मशीन धुआं उड़ाते हुए इधर से उधर दौड़ती नजर आती हैं परंतु इस धूआ का मच्छरों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है मच्छरों ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन भी छीन लिया है
डेंगू नगर में पूरी तरह से गली मोहल्ला में पैर पसार चुका है मंगलवार को भी डेंगू की संक्षिप्त बीमारी से ग्रसित तीन बच्चों की और मौत होने से लोगों में हड़कंप सा मच हुआ है मंगलवार की प्रातः जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में 14 वर्षीय नंदिनी निवासी सत्य नगर थाना उत्तर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रपुरी निवासी 8 वर्षीय लकी शर्मा पुत्र संजय शर्मा और झलकारी नगर निवासी 10 वर्षीय राज पुत्र किशन प्रजापति ने भी दम तोड़ दिया जबकि जिला अस्पताल में मंगलवार को 70 रोगी और भर्ती हुए हैं इसके अलावा नगर के निजी अस्पतालों में भी बच्चों का उपचार चल रहा है यही नहीं कुछ लोग तो अपने बच्चों को आगरा ले जाकर इलाज करवा रहे हैं
नगर में इतना अवश्य हुआ है डेंगू जैसी संक्षिप्त बीमारी से बच्चों की मोते होने की सूचना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद सियासत जरूर गरमा गई है मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार और लल्लू सिंह के नेतृत्व में एक दल ने जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया तथा वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उनके चल रहे उपचार के बारे में जानकारी हासिल की वही सपा के फ्रंटल संगठन मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष कमलेश यादव के नेतृत्व में एक रैली निकालकर कार्य की इतिश्री पूर्ण की