Saturday , July 27 2024

इटावा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने 50 क्षय रोगियों को लिया गोद

इटावा- जनपद के 95 बच्चे क्षय रोग से ग्रसित पाए गए | इन बच्चों के उचित पोषण के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 50 बच्चों और स्वास्थ्य विभाग(सीएमओ,डिप्टी सीएमओ, डॉक्टर्स) द्वारा 45 बच्चों को गोद लिया गया है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास का कहना है कि कोरोना महामारी के समय भी रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, चाहे वह नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व दवाएं, मास्क बांटना हो या कोरोना टीकाकरण आदि क्षेत्रों में सहायक भूमिका के रूप में रेडक्रॉस ने बहुत अच्छा काम किया है।
रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ केके सक्सेना एवं सचिव-हरीशंकर पटेल ने सयुक्त रूप से बताया – विगत दो वर्षों से लगभग 123 बच्चों को रेडक्रॉस द्वारा गोद लिया जा चुका है, जिन्हें समय-समय पर पुष्टाहार वितरण करने के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गई है। यह सभी कार्य जिलाधिकारी श्रुति सिंह के कुशल निर्देशन व सहयोग से संभव हो पा रहा है।*कार्यक्रम में प्रतिभाग डिप्टी सीएमओ डॉ अवधेश, जिला समन्वयक कंचन तिवारी, रेड क्रॉस सोसाइटी,के कोषाध्यक्ष विजय शंकर ,राजेश वर्मा ,प्रशाान्त दीक्षित,संजय सक्सेना, आशीष दीक्षित सुभाष चंद्र जैन, धर्मेंद्र जैन, चित्रा परिहार, मनोज तिवारी, जितेंद्र कुमार, और रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स ने अपना सहयोग प्रदान किया ।