Friday , December 13 2024

कन्नौज: हर्षोल्लास से मनाई गयी कृष्ण जन्माष्टमी

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। पूरे जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंदिरों सहित घरों में भव्य झांकिया सजाई गई और रात में 12 बजे जन्मे कृष्ण कन्हाई, घर घर बाजी बधाई के स्वर गूंजे। जन्मोत्सव के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। मोहल्लों मोहल्लों में भक्त जन कन्हैया लाल की जय का उद्घोष करते रहे। राधा बाँके बिहारी मंदिर में क्षेमकली मंदिर के समीप भगवान राधा कृष्ण की भव्य झांकी सजाई गई और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने भगवान की आरती की।
बाँके बिहारी मंदिर अम्बिका पथवारी देवी मंदिर में भी पूरा मंदिर झालरों से जगमगाया। भव्य झांकी देखने के लिए सात बजे से रात 12 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
ठाकुर द्वारा कचहरी टोला, बाबा गौरीशंकर महादेव मंदिर में राधा कृष्ण मंदिर, मोहल्ला अजयपाल में विवेक नरायन मिश्रा के शिवाला में भव्य झांकी सजाई गई और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। नगर के अन्य छोटे बड़े तमाम मंदिरों में झाँकी व सजावट की गई व जन्मोत्सव मनाया गया।