Tuesday , December 10 2024

शिवपाल यादव भी सामाजिक परिवर्तन रथ से राज्य में जलायेंगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की मशाल

इटावा मुलायम सिंह यादव के क्रांति रथ की तर्ज पर शिवपाल यादव भी सामाजिक परिवर्तन रथ से राज्य में जलायेंगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ,,मशाल

इटावा- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में सामाजिक परिवर्तन रथ से भ्रमण करेगे जिसके लिए सैफ़ई में शिवपाल यादव का रथ बनकर तैयार होगया है जिसके फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

सामाजिक परिवर्तन रथ तैयार किये जाने की पुष्टि करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की इटावा अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि पार्टी प्रमुख से चल रही बातचीत के मुताबिक यह रथ 15 सितंबर के आसपास उत्तर प्रदेश मे भ्रमण के लिए शुरू किया जायेगा ।

काफी समय से समाजवादियों को एकजुट करने की वकालत ओर समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात कर रहे शिवपाल सिंह यादव के इस रथ की तस्वीरें सामने आने के बाद कई तरह की राजनैतिक चर्चाएं आम हो गयी है लेकिन इन चर्चाओं का कोई आधार नही दिखाई दे रहा है इसलिए इन चर्चाओ का कोई जिक्र मुनासिब नही समझा जा रहा है।
सामाजिक परिवर्तन रथ पूरी तरह से तैयार हो चुका है । फिलहाल सैफई मैं एसएस मेमोरियल स्कूल परिसर के अंदर कड़ी सुरक्षा के बीच खड़ा हुआ है।
इस रथ की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रथ के बाहरी ओर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अलावा शिवपाल, उनके बेटे आदित्य , जनेश्वर मिश्र, डा० राम मनोहर लोहिया ओर चौधरी चरण सिंह समेत समाजवादियों की तस्वीरें लगाई गई है।
अभी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की तरफ से आधिकारिक तौर पर सामाजिक परिवर्तन रथ का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है लेकिन इस रथ को देख कर ऐसा लग रहा है कि शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव इस रथ के जरिए राज्य में लोगों की ना केवल नब्ज को समझेंगे बल्कि अपने पक्ष में लोगों को लाने की कोशिश करेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल के बीच साल 2017 से सत्ता संघर्ष चल रहा है।