Tuesday , December 10 2024

औरैया चोरों के हौसले बुलंद नहीं है कोई प्रशासन का डर

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

जनपद औरैया में फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मॉडर्न सरस्वती साइंस जूनियर बालिका स्कूल ताहारपुर फफूंद औरैया, प्रबंधक प्रधानाचार्य टीचर्स चपरासी आदि ने घटना की जानकारी दी कि जन्माष्टमी की रात्रि के दौरान कुछ चोरों ने ईंटों पर चढ़कर छत की दो मंजिला कमरे टूटी खिड़की, गेट से स्कूल में प्रवेश किया और जीने से नीचे आए वहां पर ऑफिस रूम का किसी लोहे की चीज से ताला तोड़ा और ऑफिस में प्रवेश किया वहां पर दो अलमारी टूटी पड़ी थी ऑफिस में रखी कैंची से अलमारी का लॉकर, तोड़ा और उसमें से कुछ मार्कशीटों से छेड़छाड़ किया एक बॉक्स में रखे 1000 रूपए नगद ले गये है