Tuesday , December 10 2024

कानपुर ठेकेदार ने सुपरवाइजर को प्रताड़ित किया और जान से मारने की धमकी दी

ठेकेदार के द्वारा सुपरवाइजर को प्रताड़ित करना और जान से मारने की धमकी देन

कानपु नगर संवाददाता

कानपुर नगर के थाना क्षेत्र सजेती के गांव बाऀध निवासी महेंद्र कुमार को ठेकेदार के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है बताते चलें कि यमुना पट्टी मे बन रहा 1800मेगावाट का घाटमपुर पावर प्लांट में महेंद्र कुमार सुपरवाइजर के पद में रह कर कायऀ करता था ठेकेदार संतोष कुमार दुबे के साथ रहकर प्रेद्वोल पंप से।। चंद्र भान फिलिंग स्टेशन से ठेकेदार के कहने पर डीजल उधार लाता था सुपरवाइजर महेंद्र कुमार बीमार रहने लगा तो नौकरी छोड़ दी सुपरवाइजर ने फिलिंग स्टेशन जाकर24=10=2018 को16000 रुपए की चेक जमा की जिसकी फ़ोटो कापी भी मौजूद है लेकिन फिलिंग स्टेशन के‌ कार्यकर्ताओं ने ठेकेदार के इसारे परकायऀ करने वालों ने चेक नहीं लगाई फिलिंग स्टेशन का मैनेजर ठेकेदार संतोष कुमार दुबे का रिस्तेदार होने के कारण सुपरवाइजर के साथ धोखाधड़ी की जारही है और आज सुपरवाइजर से रूपया मांगने का दवाव बना रहें हैं ठेकेदार की दबंग ई के बल पर घर में घुसकर महिलाओं से गाली गलौज वह जान से मारने की‌धमकी दी जा रहीं हैं
कमलेश शुक्ल जिला संवाददाता कानपुर नगर दैनिक राष्ट्रीय जजमेंटन